आगरा : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भर में सरगर्मियां तेज हैं। सभी दलों के नेता इस दौरान जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को आजाद समाज पार्टी द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार के समर्थन में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद आगरा पहुंचे थे। हालांकि उन्हें यहां हिरासत में ले लिया गया और कुछ वक्त के बाद रिहा कर दिया गया।
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को उन्हें उस समय हिरासत में ले लिया जब वे आजाद समाज पार्टी द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार के समर्थन में एक कार्यक्रम / रोड शो में भाग लेने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया और बाद में शाम को रिहा कर दिया गया। उन्हें अपने उम्मीदवार के समर्थन में सभा करने की अनुमति नहीं थी।
बता दें कि यूपी निकाय चुनाव में आजाद समाज पार्टी की तरफ से अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। वह समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरी हुई है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।