चेन्नई: द केरल स्टोरी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को कुछ राज्यों में तो काफी समर्थन मिल रहा है, लेकिन तमिलनाडु में फिल्म का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस फिल्म का विरोध बढ़ने पर तमिलनाडु में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है। केरल के मल्टीप्लेक्स थिएटरों ने कानूनी व्यवस्था और फिल्म की खराब प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए केरल में फिल्म की स्क्रीनिंग पर आज से रोक लगा दी है।
तमिलनाडु में नाम तमिलर काची (एनटीके) ने शनिवार को चेन्नई में ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके निर्माता, एक्टर और निर्देशक सीमन के खिलाफ नाम तमिलर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्काईवॉक मॉल के पास चेन्नई अन्ना नगर आर्च में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसे देखते हुए थिएटर ऑनर्स ने कानूनी व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रदेश भर में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है।
वहीं कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) और कांग्रेस ने फिल्म के मेकर्स की आलोचना की है और कहा है कि वो संघ परिवार के प्रचार को आगे बढ़ा रहे हैं। ‘लव जिहाद’ का हौवा खड़ा कर राज्य को धार्मिक उग्रवाद का केंद्र बनाया जा रहा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी संघ परिवार पर “सांप्रदायिकता के जहरीले बीज बोकर” राज्य में धार्मिक सद्भाव को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाए हैं। वहीं दूसरी ओर, इस फिल्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केरल के सीएम और सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के रुख को “दोहरा मानदंड” कहा है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।