लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोगों को लंबे समय के बाद भीषण गर्मी से राहत मिली है। बुधवार की सुबह से यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं। इससे तापमान में गिरावट आई है और तपिश में कमी आई है। यही नहीं, गोमती नगर विस्तार और हजरतगंज जैसे क्षेत्रों में तड़के हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। सुबह से ही लखनऊ काले बादलों के आगोश में नजर आ रहा है।

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बुधवार को गरज एवं चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। बुधवार को लखनऊ समेत राज्य के दूसरे जिलों में भी बारिश होगी जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिलेगी। यह सिलसिला लगभग 27 मई तक जारी रहेगा। पहले दिन हल्की बारिश होगी, इसके बाद तेज बारिश के आसार हैं।

इसे भी पढ़ें–  गैंगस्टर जरनैल सिंह की 4 बदमाशों ने गोली मार की हत्या

मोहम्मद दानिश ने बताया कि मौसम में यह जो बदलाव हुआ है वो पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के सक्रिय होने की वजह से हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ का असर आगामी 27 मई तक रहेगा। इस दौरान बारिश होगी और तेज एवं ठंडी हवाएं चलेंगी। उन्होंने बताया कि आज (बुधवार) लखनऊ का जो अधिकतम तापमान है, उसको लेकर पूर्वानुमान कर पाना अभी थोड़ा कठिन है, लेकिन यह कहा जा सकता है कि यहां 30 से 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रह सकता है। कमोवेश यही हाल दूसरे जिलों में भी रहेगा। बारिश के बाद इस तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *