गोरखपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। वह वहां से सड़क मार्ग से मालवीय नगर स्थित पूर्व विधायक शारदा देवी के घर पहुंचे और उनके पति को श्रद्धांजलि दी। इसे बाद वह वहां से लौटकर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर निजी हेलीकाप्टर से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गांव टाड़ा गए, जहां उनके पिता हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया।
वहीं हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल माननीय शिव प्रताप शुक्ला शनिवार को पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के गांव टाड़ा पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को ढांढस बंधाया।
बता दें कि शनिवार सुबह अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक शारदा देवी के आवास पर पहुंचकर उनके पति के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, परिवार के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शुरू से ही राजनीति में शारदा देवी और उनके परिवार को देखता हुआ आ रहा हूं। यह परिवार हमेशा गरीबों की मदद और कमजोरों के लिए आवाज बना है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।