लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने वालों के लिए खास सूचना है। 11 से 25 जून तक एक्सप्रेस-वे पर लगभग पांच किमी मार्ग बाधित रहेगा। इस दौरान मार्ग का डायवर्जन किया गया है।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 11 जून की सुबह 7ः00 बजे से 25 जून की मध्यरात्रि तक चैनेज किलोमीटर 124 से किलोमीटर 129 के बीच यातायात बाधित रहेगा।
इसे भी पढ़ें– यूपी में कई IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के डीएम बदले
उन्होंने बताया कि जनपद सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित एयरस्ट्रिप भाग के अनुरक्षण का कार्य किया जाना है। ऐसी स्थिति में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के इस भाग की ओर आवागमन करने के लिए यात्रियों को 11 से 25 जून की रात्रि तक डायवर्टेड मार्ग का उपयोग करना होगा।