लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हीट वेव की वजह से लगातार बढ़ती मौतों को लेकर योगी सरकार एक्शन में आ गई है। सीएम योगी ने प्रदेश में लू की स्थिति को लेकर आज एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें अधिकारियों को हर स्तर पर बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि हीटवेव के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। कहीं भी पेयजल का अभाव न हो। बाजार, मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही बीमारी की स्थिति में चिकित्सकीय सुविधा भी मुहैया करना को कहा।

बता दें कि यूपी समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों हीट वेव की चपेट की है। भीषण गर्मी और लू की वजह से अचानक अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं पिछले नौ दिनों में 128 लोगों की मौत से भी हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इन मौतों की सटीक वजह की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राज्य में हालात को देखते हुए सीएम योगी ने तत्काल अधिकारियों को आम लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें– यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

सीएम योगी ने सभी जगहों पर बिजली और पर्याप्त पानी मुहैया कराने को कहा और निर्देश दिए कि कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए। वहीं आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को पहले से दिन के मौसम की जानकारी मिल सके। प्राणि उद्यानों या अभयारण्यों में जानवरों के लिए हीट वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन, उनके चारे और पानी की उचित व्यवस्था के आदेश दिए गए हैं। गोशालाओं में पशुधन के चारे और पानी की उचित व्यवस्था की जाए।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *