मुम्बई:  प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ अपने रिलीज के समय से ही विवादों में है। फिल्म के डायलॉग को लेकर मनोज मुंतशिर की पहले से ही आलोचना हो रही थी और अब उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं। मनोज ने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं थे। मनोज के इस बयान पर अब लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

दरअसल, मनोज ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बजरंग बली भगवान नहीं हैं, भक्त हैं, हमने उनको भगवान बनाया बाद में। मनोज की इस इंटरव्यू की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें चुप रहने की सलाह दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें–  आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर ने की सुरक्षा की मांग, जान को बताया खतरा

आपको बता दें कि सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है। सोमवार को फिल्म की कमाई 70 फीसदी से घट गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने सोमवार को सिर्फ 9 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड तो अच्छी कमाई कर ली थी, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म को लेकर विवाद बढ़ रहे हैं, ऐसा लग रहा है मानो लोगों की दिलचस्पी फिल्म देखने में खत्म हो गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 600 करोड़ रुपए की बजट में बनाया गया है। फिल्म में प्रभास, कृति और सैफ के अलावा सनी सिंह, सोनल चौहान, सिद्धार्थ निगम भी हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरो के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *