लखनऊ: भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को पिछले दो दिनों के दौरान हो रही बारिश और ठंडी हवाओं से काफी हद तक राहत मिली है। लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होगी, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों के दौरान तेज बारिश होगी, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश का अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस घट जाएगा।
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले दो दिनों के दौरान सबसे अधिक बारिश कन्नौज और मैनपुरी में दर्ज की गई है। बारिश की वजह से कई जिलों में न्यूनतम तापमान अपने सामान से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है। मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया जो कि सभी जिलों से सबसे कम है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।