नई दिल्ली: लद्दाख के कारगिल क्षेत्र में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 बताई जा रही है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह लगभग 7:38 बजे कारगिल, लद्दाख से 401 किमी उत्तर में रिक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। बीते 9 जून की देर रात को भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप 9 जून को 10 बजकर 22 मिनट पर 3.2 की तीव्रता से आया था।
हालांकि राहत की बात यह थी कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। बता दें कि इससे पहले बीते 5 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने ट्वीट कर भूकंप की जानकारी दी थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया था कि 5 अप्रैल की शाम को 6 बजकर 54 मिनट पर भूकंप के झटके महसूसे किए गए थे। जमीन का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।