लखनऊ: यूपी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी ने दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों को अनुपस्थित मानने का आदेश दिया है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं।
इसे भी पढ़ें– यूपी के अधिकांश जिलों में आज बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मुख्यमंत्री ने परिवहन, गृह, लोक निर्माण, चिकित्सा और शिक्षा विभाग को इस अभियान की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिलों में रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग के साथ-साथ जागरूकता रैलियों का आयोजन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि बिना हेलमेट ऑफिस आने वाले कर्मचारियों को अनुपस्थित माना जाएगा। प्रदेश में 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले शासन ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यह आदेश जारी किया है।