नई दिल्ली: 500 करोड़ के बजट में तैयार हुई डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हुई और फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म की खूब आलोचना हुई। डायरेक्टर साहब को ही नहीं फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को लोगों ने खूब पाठ पढ़ाते हुए ट्रोल किया। आज फिल्म के रिलीज होने के 23 दिनों के बाद मनोज मुंतशिर को अपनी गलती का एहसास हुआ है और उन्होंने अब सार्वजनिक रूप से मान लिया है कि उनकी वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
‘आदिपुरुष’ के रिलीज होने के बाद हुई जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी है। फिल्म के रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं और अब फिल्म के डायलॉग राइटर ने ट्वीट करके फैंस, साधु-संतों और श्री राम के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी। मनोज मुंतशिर को आखिरकार अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ट्वीट कर माफी मांगने का फैसला किया।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!’
दरअसल, फिल्म ‘आदिपुरुष’ में दिखाए गए कई पात्रों के डायलॉग्स को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था, जिसके बाद से लगाता फिल्ममेकर और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर लोगों के निशाने पर थे। गुस्से में दर्शकों ने फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठाई थी। दरअसल, फिल्म रामायण पर आधारित है, ऐसे में फिल्म में जो दिखाया, उससे लोगों की भावनाए आहत हुई हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।