चमोली: बीते कुछ दिनों से चमोली में बाढ़ और बारिश का कहर देखा जा रहा है। बुधवार को जिले में अलकनंदा नदी के तट पर एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां ट्रांसफॉर्मर फटने के कारण करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में लोगों की मौत के संबंध में जानकारी चमोली एसपी ने दी। उन्होंने बताया कि “चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग इस हादसे में घायल हैं।”

एसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, “इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी इन सभी का इलाज जारी है।” वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसे में चौकी प्रभारी की भी मौत हो गई है। चौकी इंचार्ज बदरीनाथ हाइवे पर तैनात थे। मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों की मानें तो चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ है।

इसे भी पढ़ें–  मायावती ने विपक्ष के INDIA से बनाई दूरी, कहा- अकेली चुनाव लड़ेगी बसपा

बता दें कि अलकनंदा नदी हिमालय से निकल कर उत्तराखंड में भागीरथी नदी से आकर मिलती है। अलकनंदा और भागीरथी का संगम देवप्रयाग में है। संगम के बाद इसे गंगा नदी के नाम से जाना जाता है। बीते दिनों अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद श्रीनगर डैम से पानी छोड़ा गया था। इस वजह से जिलाधिकारी ने देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट जारी किया था।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *