लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने विपक्षी गठबंधन INDIA को तगड़ा झटका दिया है। बुधवार को मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी। मायावती ने कहा कि विपक्षी दल सत्ता पाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को एक जैसा बताया और कहा कि सत्ता से बाहर होने पर ही कांग्रेस को दलितों और पिछड़ों की याद आती है। अब सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस जातिवादी पार्टियों और पूंजीवादी ताकतों के साथ गठबंधन कर रही है।
मायावती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इसलिए बसपा ने फैसला किया है कि सत्ताधारी और विपक्षी गठबंधन से अलग रहते हुए अकेले चुनाव लड़ेगी। मायावती ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव और उससे पहले होने वाले तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अकेले चुनाव लड़ेगी। हरियाणा, पंजाब और तेलंगाना में पार्टी क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करेगी।