लखनऊ : सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ पार्टी के महासचिव अरुण राजभर भी थे। एनडीए में शामिल होने के बाद राजभर की मुख्यमंत्री से यह मुलाकात हुई है। राजभर ने मुख्यमंत्री से भर व राजभर जाति को अनुसूचित जन जाति का दर्जा देने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
दरअसल एनडीए में शामिल होने के बाद राजभर मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को अक्तूबर में आजमगढ़ में पार्टी की ओर से एक बड़ी रैली का आयोजन कराने और उसमें प्रधानमंत्री को बुलाने के संबंध में पत्र भी दिया। साथ ही उन्होंने सुभासपा के स्थापना दिवस के मौके पर 7 अक्तूबर को पटना में आयोजित होने वाली रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री को आमंत्रित भी किया।
इसके अलावा सुभासपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से राजभर व भर जाति को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने के संबंध में राज्य स्तर से प्रस्ताव केन्द्र को भेजने का भी अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही इस संबंध में केन्द्र सरकार से बातचीत करके प्रस्ताव भेजेंगे। वहीं सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह में दिल्ली में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से इस मुद्दे पर चर्चा होगी। इसके बाद प्रस्ताव भेजा जाएगा।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।