नूंह में शोभायात्रा पर हुए हमले के बाद भड़की हिंसा के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। हरियाणा सरकार ने नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों और जिला गुरुग्राम के उपमंडल सोहना, पटौदी और मानेसर के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट निलंबन को आज दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक आंशिक रूप से हटा दिया है। उधर, कर्फ्यू लगा है और जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

दरअसल, नूंह हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हुई है। इनमें दो होमगार्ड और चार आम नागरिक हैं। सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हिंसा में हुए नुकसान की वसूली उपद्रवियों से ही करने का एलान किया। इससे पहले, सरकार ने शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए, नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित कर दी थी।

अब तीन घंटे छूट देने का फैसला लिया है। CET टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट प्रतिबंध पर आज के लिए यह छूट दी गई है। नूंह में हिंसक झड़प के बाद स्थानीय लोगों को अपने रोज़मर्रा के काम करने में परेशानी हो रही है। एक स्थानीय ने बताया, “यहां डर का माहौल बना हुआ है। हम सुबह जा रहे थे तो लग रहा था कि कहीं पीछे से कोई आ ना जाए। हम अपने बच्चों को भी बाहर नहीं भेज रहे हैं। मोहल्ले में सब्जी की मंडी भी नहीं लग रही है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *