मऊ: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने यहां से दारा सिंह चौहान को टिकट दिया है। दारा सिंह चौहान समाजावादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं अब बीजेपी आलाकमान ने घोसी सीट के लिए उन पर भरोसा जताया है। वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी, जिसमें सीएम योगी के साथ-साथ दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल हुए। इस बैठक में फैसला लिया गया था कि दारा सिंह को घोसी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव जल्द ही प्रदेश नेतृत्व की तरफ से केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था।
दारा सिंह विधानसभा चुनाव 2022 में घोसी सीट से चुनाव जीते थे, इन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को शिकस्त दी थी। अब इस बार बीजेपी ने दारा सिंह पर ही दांव लगाया है। बता दें कि घोसी सीट पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 सितंबर को मतदान होंगे और 8 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।