मुम्बई: रिलायंस जियो ने सोमवार को अपने एजीएम में देशभर में जियो एयरफाइबर को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया। ग्रुप चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एजीएम में घोषणा की कि जियो एयरफाइबर को गणेश चतुर्थी यानी 19 सितंबर 2023 को देशभर के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। यह कस्टमर्स को हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराएगी। कंपनी रिटेल कस्टमर्स के लिए फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) डिवाइस- जियो एयरफाइबर को मार्केट रेट के मुकाबले सस्ती दरों के साथ लॉन्च करेगी।

मुकेश अंबानी ने कहा कि आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि Jio AirFiber 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लॉन्च होगा, जिससे हमें ग्राहक मूल्य और रेवेन्यू ग्रोथ का एक और अवसर मिलेगा। अंबानी ने कहा कि ऑप्टिकल फाइबर के जरिये, हम वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 15,000 कैम्पस को जोड़ सकते हैं। लेकिन Jio AirFiber के साथ, हम प्रति दिन 150,000 कनेक्शन तक इस विस्तार को सुपरचार्ज कर सकते हैं।

जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर, घरों और ऑफिसेस में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा। टेलीकॉम सेक्टर में जियो एयर फाइबर के आने से भारी उथल-पुथल की संभावना है। कंपनी जियो एयर फाइबर के जरिये 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है। जियो एयर फाइबर के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *