गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जहां एक ओर प्रदेश भर में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं बुधवार को गाजियाबाद की सदर तहसील में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब अपने चैम्बर में बैठे वकील की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें– मायावती ने कद्दावर नेता को पार्टी ने किया निष्कासित
गौरतलब है कि मंगलवार को ही हापुड़ जिले में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। जिसके बाद पोलइ ने लाठीचार्ज किया था। लाठीचार्ज से आक्रोशित वकीलों ने बुधवार को प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार किया हुआ है। जगह-जगह वकीलों का प्रदर्शन जारी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। इस बीच पुलिस और अधिवक्ताओं में हुई झड़प की जांच के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने SIT का गठन कर दिया है। इस जांच टीम में कमिश्नर मेरठ, आईजी मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद शामिल है। SIT अपनी रिपोर्ट 7 दिनों में सौंपेगी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।