मऊ : माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गुर्गे उमेश सिंह व उसके भाई राजेश उर्फ राजन सिंह की तीन करोड़ की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली। पुलिस ने मऊ के सराय लखंसी थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में गिरोह बंद एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की है। दोनों भाइयों पर मऊ में 29 अगस्त 2009 को चर्चित मन्ना सिंह ठेकेदार हत्याकांड के गवाह की हत्या का केस दर्ज है। इसी केस में पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर कार्रवाई की।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी के मुताबिक, बेतवा अपार्टमेंट का फ्लैट उमेश सिंह और एमआई रसल कोर्ट अपार्टमेंट का फ्लैट उसके भाई राजेश उर्फ राजन सिंह के नाम से है। दोपहर बाद मऊ व गोमतीनगर विस्तार पुलिस की संयुक्त टीम अपार्टमेंट पहुंची। डुग्गी पिटवाकर उद्घोषणा की गई। फ्लैट को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया।
मालूम हो कि 29 अगस्त 2009 में मऊ थाना क्षेत्र में मन्ना सिंह ठेकेदार और राजेश राय की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में मुख्तार के साथ ही उमेश सिंह उसके राजेश उर्फ राजन सिंह और सुरेश सिंह आरोपित थे।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।