लखनऊ : प्रदेश में मानसूनी झमाझम बारिश शनिवार को भी जारी रही। लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मध्यम से भारी बरसात ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। अब आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। उसके अनुसार रविवार को भी लोग झमाझम का लुत्फ उठा सकेंगे। लेकिन सोमवार से इसमें धीरे-धीरे कमी आने लगेगी। बारिश कम होगी लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। उधर बारिश का असर पारे पर भी दिखा और ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से नीचे चला गया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कन्नौज में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 81 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। अयोध्या में 72 मिमी, शाहजहांपुर में 71 मिमी पानी बरसा। इसी तरह बाराबंकी, सीतापुर, समेत कई इलाकों में लोगों ने झमाझम बारिश का लुत्फ उठाया।
लगातार जारी बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतर इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री तक नीचे या इसके आसपास दर्ज किया गया। लखनऊ में पारा 30 डिग्री से नीचे जा पहुंचा और 28.9 डिग्री दर्ज हुआ। हरदोई, कानपुर नगर, फतेहपुर, फुरसतगंज-रायबरेली, झांसी, उरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद समेत आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।