लखनऊ: प्रदेश सरकार ने नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अधिकारी राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया गया है। मार्कण्डेय शाही को कार्यवाहक श्रमायुक्त के पद पर नई तैनाती दी गई है।
जालौन की डीएम चांदनी सिंह मातृत्व अवकाश पर जा रही हैं। शासन ने उनके स्थान पर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया है। पांडेय को सितंबर 2020 में मऊ के डीएम के पद पर तैनाती दी गई थी। लेकिन, वह ज्वाइन करें इसके पहले ही तबादला आदेश संशोधित हो गया था। तीन वर्ष के इंतजार के बाद उन्हें फिर मौका मिला है। श्रमायुक्त कानपुर का अतिरिक्त प्रभार कानपुर के मंडलायुक्त के पास था। शासन ने यह जिम्मेदारी विशेष सचिव खाद्य एवं रसद तथा नियंत्रक विधिक बांट माप विज्ञान विभाग मार्कण्डेय शाही को दी है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी शाही जनवरी, 2025 में आयुक्त व सचिव स्तर पर पदोन्नत होंगे। कार्यवाहक श्रमायुक्त के रूप में उन्हें करीब सवा वर्ष पहले यह जिम्मेदारी दी गई है।
इसे भी पढ़ें– भारी बारिश के लखनऊ में हालात खराब, कई इलाके डूबे