लखनऊ: दिल्ली में बने नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा के तर्ज पर उत्तर प्रदेश को भी नई विधानसभा बिल्डिंग की सौगात मिल सकती है। मिल रही जानकारी के मुताबिक़ दिसंबर 2023 में इसकी आधारशीला रखी जा सकती है और 2027 से पहले इसका निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। दरअसल, मौजूदा विधानसभा की बिल्डिंग 100 साल से भी अधिक पुरानी है और इसमें जगह भी कम है। भविष्य में सदस्यों की संख्या और जरूरतों को देखते हुए नए विधानसभा की जरूरत महसूस की जा रही है।

गौरतलब है कि नए विधानसभा भवन का प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है। बताया जा रहा है कि मौजूदा विधानसभा भवन 100 साल से अधिक पुराना है और लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है। हजरतगंज राजधानी का प्रमुख क्षेत्र है। ऐसे में जब विधानसभा की कार्रवाई चलती है तो ऐसे में आम जनमानस को ट्रैफिक की समस्याओं से भी जूझना पड़ता है। इसके अलावा मौजूदा विधानसभा में जगह की कमी भी महसूस हो रही है।

इसे भी पढ़ें–  पीएम मोदी ने पुरानी संसद को दिया नाम, कहा- इसे संविधान सदन के नाम से जाना जाए

जानकारी के मुताबिक मौजूदा विधानसभा लखनऊ के सबसे व्यस्ततम इलाके में मौजूद है। जिसकी वजह से विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ट्रैफिक को डाइवर्ट करना पड़ता है। जिससे आम लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। लिहाजा नया भवन शहर से बाहर उतरेटिया में बनेगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है और दिसंबर में इसकी आधारशीला रखी जा सकती है। कहा यह भी जा रहा है कि नई विधानसभा 2027 से पहले बनकर तैयार हो जाएगी, ताकि मौजूदा सदस्य इसमें कम से कम एक सत्र में हिस्सा ले सकें।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *