दुमका: शनिवार शाम झारखंड के दुमका जिले में एक खेल के मैदान पर बिजली गिरने से एक स्थानीय फुटबॉल मैच के दो दर्शकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लोगों के मुताबिक यह घटना तब घटी जब आंधी के साथ भारी बारिश शुरू होने के बाद कई दर्शक हंसडीहा इलाके में खेल के मैदान के बगल में एक तंबू के नीचे शरण लिए हुए थे। एआई हंसडीहा पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू ने बताया कि तंबू पर बिजली गिरने से दो लोगों शिवलाल सोरेन (32) और संतलाल हेम्ब्रम (20) की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें– बिहार में फिर धंसा पुल, आवागमन पर लगी रोक
लोगों ने बताया कि फुटबॉल मैच के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। मैच देखने के लिए काफी दर्शक जुटे थे और सभी मैच का मजा ले रहे थे कि अचानक बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए लोगों ने पास ही में बने एक तंबू में जाकर छिप गए थे। तभी आसमान में बिजली कड़की और तंबू पर ही गिरी जिससे तंबू में बैठे लोगों में से दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।