गोरखपुर : गोरखनाथ मंदिर में 315 बोर कारतूस के साथ झारखंड के दो लोग पकड़े गए हैं। तलाशी में उनके पास से असलहा नहीं मिला है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है। वहीं गोरखनाथ मंदिर गेट पर बैग से कारतूस मिलने के बाद पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। गोरखपुर पुलिस झारखंड पुलिस से संपर्क कर उसके बताए गए पते और दिए गए बयान का सत्यापन कर रही है कि आरोपी कितना सच बोल रहा है। आरोपियों के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई है। खबर है कि पुलिस उस रिश्तेदार से भी संपर्क कर रही है, जिससे वह मिले थे।
जानकारी के मुताबिक, संदिग्धों से अलग हटाकर पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस ने यहां आने के बारे में पूछा तो दोनों ने यही बताया कि वह गोरखनाथ मंदिर घूमने आए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी के दिए गए बयान के एक-एक बिंदु का सत्यापन कर रही है। सीएम के जाने के बाद ही शाम में पकड़े जाने की वजह से पुलिस कोई चूक नहीं करना चाह रही है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस पूछताछ के आधार पर हर बातों का सत्यापन कर रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।