लखनऊ : रेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया है। रेलवे की ओर से तीन स्टेशनों के नाम बदलने संबंधित आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है। जिन स्टेशनों का नाम बदला गया है वे प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथगंज रेलवे स्टेशन हैं। बता दें कि पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों के समीप होने के कारण बीते लंबे समय से इन स्टेशनों के नाम में बदलाव किए जाने की मांग उठ रही थी।
रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार, तीनों स्टेशनों के नए नाम भी जारी कर दिए गए हैं। प्रतापगढ़ जंक्शन को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू स्टेशन को मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज स्टेशन को शनिदेव धाम बिशनाथगंज स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने ही करीब 2 साल पहले रेलवे मंत्रालय को प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और बिशनाथगंज रेलवे स्टेशन नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा था। अब इन तीनों ही स्टेशनों का नाम बदलने की कार्यवाही को पूरा कर दिया गया है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।