नई दिल्ली: व्हाट्सऐप की ओर से हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा गया था कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने वाले लोगों का अकाउंट डिलीट नहीं होगा। हालांकि इस नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप अपने कई फीचर्स को बंद कर देगा। इसमें कई जरूरी फीचर्स भी हैं, जिनका उपयोग लोग रोजाना करते हैं। ऐसे में व्हाट्सऐप की नई प्रावइवेसी पॉलिसी को स्वीकार न करने पर यूजर्स को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
भले ही व्हाट्सऐप ने एकाउंट डिलीट न करने की बात कही हो, लेकिन नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार न करने पर व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी चैट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉल भी नहीं कर पाएंगे और ना ही किसी की कॉल को रिसीव कर पाएंगे। नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार न करने पर व्हाट्सऐप आपके फोन पर मैसेज और कॉल भेजना बंद कर देगा, जिससे यूजर्स अपने व्हाट्सऐप पर आएं मैसेज को पढ़ या उसका रिप्लाई नहीं कर सकेंगे। व्हाट्सऐप ने इसके लिए 15 मई तक का समय दिया है। इसके बाद व्हाट्सऐप की नई शर्तें लागू हो जाएंगी।
इसे भी पढ़ें– प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp ने लिया बड़ा फैसला