नई दिल्ली: वॉट्सएप एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है। ये एक ऐसा अपडेट है, जिसका कई लोगों को बेसब्री से इंतजार था। वहीं, कुछ लोग यह भी चाहते थे कि प्राइवेसी के चलते ऐसा कोई अपडेट लेकर न आए। दरअसल, वॉट्सएप का नया अपडेट यूजर्स को एक अकाउंट को चार फोन में इस्तेमाल करने की सुविधा दे रहा है। अब तक, यूजर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप जैसे विभिन्न डिवाइस पर तो एक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन फोन पर नहीं कर सकते थे। हालांकि, अब सबकुछ बदल जाएगा।

पहले यूजर्स सिर्फ एक फोन में ही वॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर पाते थे, लेकिन अब वे वॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल चार फोन में कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए यूजर्स को साइन आउट करने की भी जरूरत नहीं होगी और न ही दूसरे फोन में वॉट्सएप ओपन करने से चैट लॉस होगी। नए फीचर का फायदा खासतौर पर छोटे व्यवसाय के स्वामी को होगा। इस फीचर से आपका कोई भी कर्मचारी अब एक ही WhatsApp Business अकाउंट से ग्राहकों को जवाब दे सकेगा।

व्हाट्सऐप को चार डिवाइस से कैसे करें लिंक

आप अपने फोन को अधिकतम चार एक्स्ट्रा डिवाइस से लिंक कर सकते हैं। लिंक करने का प्रोसेस वैसा ही है, जैसे आप वॉट्सएप को डेस्कटॉप से लिंक करते हैं।

  • अपने फोन में वॉट्सएप खोलें।
  • More Options > लिंक्ड डिवाइस पर टैप करें।
  • Link a device पर टैप करें।
  • अपने प्राथमिक फोन को अनलॉक करें।
  • अपने प्राथमिक फोन को उस डिवाइस की स्क्रीन पर इंगित करें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं, और क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  • अब आपके दूसरे फोन में वॉट्सएप ओपन हो जायेगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *