मऊ: नेशनल हाईवे 29 के निर्माण में मुआवजे के लिए दिए जाने वाली धनराशि में एक करोड़ एक लाख 37 हजार 712 रुपये का घोटाला सामने आया है। मुआवजे की राशि के गबन के आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी लेखपाल मोहम्मद फरीद गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बता दें कि साल 2016-17 में एनएच 29 के चौड़ीकरण के लिए घोसी के हेमई गांव में स्थित ब्रम्ह बाबा जूनियर हाईस्कूल की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। भूमि अधिग्रहण के लिए स्कूल के प्रबंधक के खाते में एक करोड़ एक लाख 37 हजार 712 रुपये का भुगतान किया गया था।

इस दौरान मुआवजे की रकम को आजमगढ़ के कंधरापुर रहने वाले बबलू मौर्या के खाते में भेज दिया गया था। मामले जब सामने आया तो 2018 में ही बबलू मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंप दी गई। ईओडब्ल्यू की जांच में पता चला कि बबलू मौर्या के फर्जी दस्तावेजों को तत्कालीन लेखपाल मोहम्मद फरीद ने ही सत्यापित किया था। इसके बाद तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा की टीम ने आरोपी लेखपाल फरीद को मऊ के सरायलखंसी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गिरफ्तार आरोपी फरीद मौजूदा समय में मऊ जिले के घोसी तहसील के हेमई अमला हल्के के लेखपाल के तौर पर कार्यरत था।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *