मऊ: पूरे प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के तहत चौथे चरण का मतदान आज गुरुवार को जारी है। पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के तहत प्रदेश के 17 जिलों में मतदान जारी है। चौथे चरण के तहत अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, बांदा, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र तथा हापुड़ जिलों में मतदान हो रहा है।

मऊ जनपद में भी सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है। वहीं जिले में भारी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं। पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। यही वजह है कि सुबह सात बजे से ही लगभग सभी पोलिंग बूथों पर भारी संख्या में मतदाता लाइन लगाए नजर आ रहे हैं।

मऊ जनपद में दोपहर 01 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत

  • परदहा –  42%
  • रानीपुर – 46%
  • मोहम्मदाबाद गोहना – 32%
  • दोहरीघाट – 37%
  • घोसी – 43%
  • कोपागंज – 39%
  • फतेहपुर मण्डाव – 40%
  • रतनपुरा – 35%
  • बडरांव – 35%
  • कुल मतदान –  38 प्रतिशत

मऊ जनपद में सुबह 11 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत

  • परदहा –  20%
  • रानीपुर – 28%
  • मोहम्मदाबाद गोहना – 24%
  • दोहरीघाट – 23%
  • घोसी – 29%
  • कोपागंज – 26%
  • फतेहपुर मण्डाव – 21%
  • रतनपुरा – 19%
  • बडरांव – 26%
  • कुल मतदान –  24 प्रतिशत

मऊ जनपद में सुबह 9 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत

  • परदहा –  10%
  • रानीपुर – 11%
  • मोहम्मदाबाद गोहना – 11%
  • दोहरीघाट – 10%
  • घोसी – 08%
  • कोपागंज – 10%
  • फतेहपुर मण्डाव – 13%
  • रतनपुरा – 08%
  • बडरांव – 10%
  • कुल मतदान –  10 प्रतिशत

मऊ जिले में हो रहे मतदान के तहत कुल 2130 बूथ बनाए गए हैं। वहीं पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले मेंं कुल 8520 कर्मचारियों के साथ 4260 सुरक्षाकर्मी भी विभिन्न बूथों पर तैनात किए गए हैं। इस तरह से कुल मिलाकर मऊ जिले में कुल 12780 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

बता दें कि चौथे चरण में दो करोड़ 98 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष व ग्राम पंचायत सदस्य के 2 लाख 10 हजार 853 पदों पर चुनाव हो रहे हैं। यह मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

इसे भी पढ़ेंयूपी में बढाया गया लॉकडाउन, अब और बढ़ाई गईं पाबंदियां

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *