नई दिल्ली : चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत के एथलीटों ने पदकों के आंकड़े का शतक पूरा करने में कामयाबी हासिल की। भारत ने अब तक हुए एशियाई खेलों में इस बार सबसे ज्यादा एथलीट भेजे थे, जिनकी कुल संख्या 655 थी। भारत ने अपनी शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए रोइंग के इवेंट से अपने मेडल का खाता खोला था। इसके बाद शूटिंग के विभिन्न इवेंट्स में भारत ने कई मेडल अपने नाम किए। वहीं देश ने अपने पदकों का शतक गोल्ड मेडल के साथ पूरा किया जो महिला कबड्डी के इवेंट में आया।

भारत ने 19वें एशियाई खेलों में अब तक 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। भारत ने एथलेटिक्स, एथलेटिक्स आर्चरी और स्क्वैश के इवेंट्स में सर्वाधिक मेडल अपने नाम किए हैं। हॉकी के पुरुष इवेंट में भी भारत ने लंबे समय के बाद एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। भारत ने इससे पहले साल 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जब कुल 70 मेडल देश ने जीते थे। इसमें 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।

एशियन गेम्स में भारत अब तक 19 सीजन में 7 बार मेडल के आंकड़े को 50 के पार पहुंचाने में कामयाब रहा है। इसमें साल 1951 और 1982 में दिल्ली में हुए एशियन गेम्स में 51 और 57 मेडल जीते। इसके बाद साल 2006 दोहा एशियन गेम्स में 53 मेडल, साल 2010 में हांगझाऊ एशियाई खेलों में 53 मेडल, साल 2014 इंचियोन एशियन गेम्स में 57, साल 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में 70 मेडल वहीं साल 2023 के एशियन गेम्स में पदकों का आंकड़े का शतक पूरा कर लिया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *