मऊ: कोरोना काल के बाद से ही पूरे देश के विद्यालय और महाविद्यालयों में पठन-पाठन बंद कर दिया गया था।  वहीं महाविद्यालयों में पढाई शुरु होने के बाद भी छात्रवृत्ति की प्रक्रिया नहीं शुरु होने से छात्रों में काफी आक्रोश है। इसी क्रम  में सोमवार को डीसीएसके पीजी कालेज के छात्रों ने कॉलेज के प्रांगण में धरना दिया। छात्रों ने छात्रवृत्ति से संबंधित अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। प्राचार्य ने छात्रों को पूरे मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं प्राचार्य के आश्वासन के बाद छात्रों का आक्रोश शांत हुआ।

छात्रों ने ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि छात्रवृत्ति लिपिक की लापरवाही से ऑनलाइन आवेदन पत्र वेरीफाई होकर समाज कल्याण विभाग में नहीं भेजा गया। इसके कारण काफी संख्या में छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगें। वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि पोर्टल नहीं चलने के कारण ऑनलाइन प्रक्रिया में काफी बाधा उत्पन्न हो रहा है। जल्द ही पूरे प्रकरण की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी। अगर वास्तव में किसी की भी लापरवाही सामने आएगी तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *