नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामले अब हर दिन नई मुसीबत बनकर सामने आ रहे हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार के ही विधायक शोएब इकबाल ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। शोएब इकबाल का कहना है कि अगर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन नहीं लगा तो सड़कों पर लाशें बिछ जाएंगी। उन्होंने यहां तक कहा कि मैं छह बार से विधायक होने के बावजूद अपने दोस्त की मदद नहीं कर पा रहा हूं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में क्या हालात हैं?
आप विधायक शोएब इकबाल ने मटिया महल से एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ‘दिल्ली की हालत देखकर रोना आ रहा है। मुझे रातभर नींद नहीं आ रही है, जिस तरह से लोगों की बेचैनी देख रहा हूं ऑक्सीजन नहीं मिल रही है, दवाइयां नहीं मिल रही हैं। मेरा दोस्त इस वक्त तड़प रहा है। रात से उसका पर्चा मेरे पास है कहां से उसे मैं रेमडेसिविर लाकर दूं। उन्होंने कहा कि सब कुछ होने के बाद भी न दवाइयां मिल रही है, न आईसीयू में बेड मिल रहे हैं और न ही रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल रहे हैं।’
इसे भी पढ़ें– यूपी के अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी रेमडेसिविर इंजेक्शन
शोएब इकबाल ने आगे कहा कि ‘आज मुझे अपने एमएलए होने पर फक्र नहीं हो रहा है, बल्कि बड़ी बेज्जती महसूस हो रही है कि हम किसी के काम नहीं आ सके। उन्होंने कहा कि मैं छह बार से विधायक हूं। दिल्ली में एक सीनियर विधायक हूं, इसके बाद भी मेरी कोई सुनने वाला नहीं है। अगर विधायक होते हुए मैं किसी की सहायता नहीं कर पा रहा तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी, यह समझा जा सकता है। इसलिए मैं दिल्ली हाईकोर्ट से यह अपील करता हूं कि दिल्ली में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।’
शोएब इकबाल ने आखिरी में अपील करते हुए कहा कि ‘दिल्ली हाईकोर्ट तुरंत प्रभाव से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो राजधानी दिल्ली की सड़कों पर लाशें बिछ जाएंगी। क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हो रहा। इसलिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली में तुरंत प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगाए।’
इसे भी पढ़ें– यूपी में बढाया गया लॉकडाउन, अब और बढ़ाई गईं पाबंदियां