मऊ: जिले के भदसा-मानोपुर गांव में बुधवार सुबह कुएं की पटिया धसकने से उस पर बैठे पांच लोग गहरे कुएं में जा गिरे। इन पांच लोगों में तीन मासूम भी थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोपागंज थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर कुएं में गिरे चार लोगों को बाहर निकाल लिया है। वहीं एक युवक की मौत हो गई है।
दरअसल, भदसा-मनोपुर गांव में अखिलानंद राय (65) और राकेश चौरसिया (55) बुधवार की सुबह करीब आठ बजे गांव के बीच में स्थित कुएं पर लगाई गई पटिया पर बैठ कर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच गांव के तपन शुक्ला के अदरिक (5), उनकी बेटी सौम्या (7) और गांव के ही विजय नाथ राय का पुत्र रुद्र प्रताप राय (2) भी वहां आ गए और सभी के साथ बैठ गए।
सभी लोग कुएं पर बैठ कर आपस में बात कर रहे थे तभी अचानक पटिया धसकने से सभी लोग गहरे कुएं में जा गिरे। वहीं एक साथ पांच लोगों के कुएं में गिरने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही कोपागंज पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके से चार लोगों को निकाल लिया गया है। जबकि राकेश चौरसिया का काफी देर तक पता नहीं चल सका। कड़ी मशक्कत के बाद जब राकेश को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इसे भी पढ़ें– ओवैसी के दावे का ओमप्रकाश राजभर ने किया खंडन, कहा- सीटों को लेकर अभी नहीं हुआ है फैसला