कानपुर: आम तौर आपको किसी ना किसी चौराहे या रास्ते पर पुलिसकर्मियों की टीम दिख जाएगी, जो लोगों के वाहनों की चेकिंग करती रहती हैं। ऐसे में मोटर व्हीकल अधिनियम का पालन न करने वालों का चालान भी पुलिस द्वारा किया जाता है। जाहिर सी बात है कानून है तो उसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी होनी चाहिए। ऐसी ही बात को लेकर कानपुर में एक बाइक सवार युवक हंगामा करता दिखा।
दरअसल, पूरा मामला कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के लाल इमली चौराहे का है। यहां पर ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार कई लोग रुके हुए थे। इसी दौरान एक बाइक सवार भी ट्रैफिक सिग्नल के पास आकर रुका। इसके कुछ ही देर बाद वहीं पर एक पुलिसकर्मी भी बाइक से आकर रुका। बाइक सवार पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहना था। ऐसा देखते ही वहां खड़ा अन्य बाइक सवार युवक बिना हेलमेट पहने पुलिसकर्मी पर भड़क उठा। युवक लगातार इस बात का विरोध करता हुआ दिख रहा था। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी उक्त युवक का समर्थन किया।
इसे भी पढ़ें– पिस्टल के साथ वीडियो बनाना महिला आरक्षी को पड़ा भारी, एसएसपी ने की कार्रवाई