लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं। अब गठबंधन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार 11 अक्टूबर तक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की तरफ से गठबंधन को लेकर कोई जवाब नहीं आया तो वह अकेले 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, लेकिन अगर दोनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ती हैं तो यह पार्टी और जनता दोनों के हित में होगा।

शिवपाल यादव ने कहा कि कहा कि ‘हमारी समाजवादी विचारधारा है। मैंने समाजवादी पार्टी की स्थापना के लिए ‘नेताजी’ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। मैं चाहता हूं कि सपा मजबूत बने और उसके लिए पीएसपीएल के साथ गठबंधन होना चाहिए। शिवपाल यादव ने कहा कि हमने गठबंधन या यहां तक कि सपा के साथ विलय के लिए सभी प्रयास किए हैं। अब अखिलेश यादव की बारी है।

उन्होंने कहा कि ‘हम अखिलेश को 11 अक्टूबर तक का समय दे रहे हैं। हम इंतजार कर रहे हैं। यह फैसला यूपी सपा अध्यक्ष को करना है। हमारा पीएसपीएल संगठन पूरे राज्य में मजबूत है। अगर सपा के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ तो हम सभी 403 सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। शिवपाल यादव ने कहा कि PSPL 12 अक्टूबर से मथुरा-वृंदावन से अपनी ‘सामाजिक परिवर्तन यात्रा’ शुरू करेगी और इसका पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें– आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का फिर से बड़ेगा मानदेय, सीएम ने किया ऐलान

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *