नई दिल्‍ली: उत्‍तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्‍य को एक और बड़ी सौगात मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की दोपहर 1 बजे नोएडा में जेवर अंतरराष्‍ट्रीय हवाईअड्डे की आधारशिला रखेंगे। जेवर एयरपोर्ट के बनने के साथ ही उत्‍तर प्रदेश पहला ऐसा राज्‍य होगा, जहां पांच अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट होंगे। दिल्‍ली-एनसीआर का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होने की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर भी विमानों का ट्रैफिक कम हो जाएगा।

इसे भी पढ़ेंकांग्रेस विधायक अदिति सिंह और बसपा विधायक वंदना भाजपा में हुईं शामिल

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हाल ही में जेवर एयरपोर्ट की जगह का दौरा किया है। उन्‍होंने इसे लेकर कहा है कि जेवर हवाई अड्डा गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, आगरा और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए बहुत अच्छा अवसर लेकर आ रहा है। उन्होंने कहा कि जेवर हवाई अड्डा 25 साल पुराना सपना है, जिसको बीजेपी की सरकार पूरा करने जा रही है। जेवर हवाई अड्डा बनने से नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में करीब 34 से 35 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश आएगा जिससे एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *