नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश सरकार ने 13 नए जिलों के निर्माण की मंजूरी दे दी है। हालांकि इसकी पूरी प्रक्रिया होनी अभी बाकी है। रिपोर्टर्स के मुताबिक अप्रैल में तेलुगु नए साल तक सभी परिक्रियाएं पूरी की जानी हैं। 13 नए जिलों के बनने के बाद प्रदेश में कुल 26 जिले हो जाएंगे।
Government of Andhra Pradesh issues a gazette notification, taking the total number of districts in the State from the existing 13 to 26 pic.twitter.com/czn80VkOPQ
— ANI (@ANI) January 26, 2022
24 लोकसभा क्षेत्रों को जिलों में बदला जा रहा है। विशाखापत्तनम में अराकू लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है जिसे दो जिलों में विभाजित किया जाएगा। नए जिलों के नाम मान्यम, अल्लूरी सीताराम राजू, अनाकापल्ली, काकीनाडा, कोना सीमा, एलुरु, एनटीआर, बापटिया, पलनाडु, नंदयाल, श्री सत्यसाई, अन्नामय्या, श्री बालाजी हैं।
इसे भी पढ़ें– कांग्रेस में शामिल हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, प्रियंका के साथ तस्वीर साझा कर दी जानकारी
बता दें कि आखिरी बार आंध्र प्रदेश में 1979 में नया जिला बनाया गया था। उस वक्त आंध्र प्रदेश अविभाजित था। 1979 में विजयनगरम जिला बनाया गया था। राज्य सरकार की कैबिनेट का यह फैसला 25 जनवरी की देर रात आया है। जिसके बाद योजना सचिव जीएसआरकेआर विजयकुमार ने मुख्य सचिव समीर शर्मा को सिफारिशें सौंपीं। बाद में सभी जिलों में जारी करने के लिए अधिसूचना जारी की गई हैं।