नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। आयोग द्वारा लगाई गई ये रोक 10 फरवरी से 7 मार्च तक जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अजय कुमार शुक्ला की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यूपी विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी की सुबह सात बजे से 7 मार्च शाम साढ़े छह बजे तक प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने आगे कहा, “इस अवधि में एग्जिट पोल को ना तो प्रिंट मीडिया के जरिए प्रकाशित किया जाएगा और ना ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर इसे प्रसारित करने की इजाजत होगी। इस नियम का पालन नहीं करने वाले को दो साल तक की जेल हो सकती है। इसके साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।”
इसे भी पढ़ें– यूपी की 36 सीटों पर विधान परिषद के चुनाव का हुआ ऐलान, दो चरणों में होगा मतदान
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से समाचार चैनलों पर दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल को आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए बंद कराने की मांग की थी। इसी के मद्देनजर सपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीते 23 जनवरी को विभिन्न समाचार चैनल पर दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए इस सिलसिले में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भी लिखा था।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।