मऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों द्वारा पूरी ताकत झोंक दी जा चुकी है। इस बीच सातवें और आखिरी चरण के लिए भी नामांकन की प्रकिया पूरी हो चुकी है। इसी क्रम में मऊ जिले की सदर विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। इन प्रत्याशियों के नाम व चुनाव चिन्ह का विवरण इस प्रकार हैं-

356 मऊ सीट से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। इसमें अशोक कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी से आवंटित प्रतीक कमल, फकरे आलम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया से आवंटित प्रतीक बाल और हासिया, भीम बहुजन समाज पार्टी से आवंटित प्रतीक हाथी, माधवेंद्र बहादुर सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस से आवंटित प्रतीक हाथ का पंजा, अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से आवंटित प्रतीक छड़ी, मुनौवर पीस पार्टी से आवंटित प्रतीक कांच का गिलास, रामकिशोर जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी से आवंटित प्रतीक हाकी और बाल, विक्रमजीत सिंह आम आदमी पार्टी से आवंटित प्रतीक झाड़ू, शैलेंद्र सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट से आवंटित प्रतीक बैटरी टॉर्च, जितेंद्र सिंह चौहान निर्दलीय आवंटित प्रतीक आरी, परमहंस निर्दलीय आवंटित प्रतीक गैस सिलेंडर, मोबीन अहमद निर्दलीय आवंटित प्रतीक ऑटो रिक्शा, राजपत चौहान निर्दलीय आवंटित प्रतीक करनी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।

इसके साथ ही मोहम्मद इब्राहिम निर्दल प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लिया गया।

खबर से संबंधित

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *