मऊ : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों के कद्दावर नेता लगातार चुनाव जनसभाओं को संबोधित करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रदेश के सीएम योगी ने बुधवार को मऊ जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने मधुबन में भाजपा प्रत्याशी रामविलास चौहान के लिए जनसभा को संबोधित किया और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बिना नाम लिए दारा सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मधुबन में एक दगाबाज आया जो आपको धोखा दिया। उसने मधुबन में विकास नहीं किया और यहां से भाग गया। आगे सीएम योगी ने कहा कि इस बार मधुबन में उन्होंने ठोक-बजाकर प्रत्याशी को उतारा है। सीएम ने कहा कि राम विलास चौहान के पक्ष में वोट करने की बात कही।
वहीं आगे उन्होंने प्रदेश सराकर द्वार चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद उज्जवला योजना के सभी लाभार्थी को होली और दीवाली में 1-1 गैंस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। इसके साथ ही बेटी के जन्म पर हम 25 हजार रुपए देंगे। 60 साल से ऊपर जितनी भी महिलाएं और बहनें हैं उन्हें मुफ्त में उत्तर प्रदेश परिवहन बसों में सफर कराएंगे।
इसे भी पढ़ें– मऊ आगमन से पहले सीएम योगी ने गिनाए मऊ के विकास कार्य, आप भी देखें
उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में 5 लाख नौजवानों को नौकरी दी है और 2 करोड़ नौजवानों को स्वत: रोजगार से जोड़ा है। आगे उन्होने कहा कि अगले 5 सालों के लिए सरकार ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में हर एक परिवार के सदस्य या स्वत: रोजगार उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बुलडोजर का जिक्र करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में इसी मऊ में माफियाओं का आतंक होता था, जबकि सरकारें कीड़े की तरह रेंगती थीं। वहीं अबकी सरकार में माफिया कीड़े की तररह से रेंगते हैं और सरकार का बुलडोजर चलता है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।