मऊ : उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं। सात मार्च को होने वाले सातवें चरण के मतदान के बाद प्रदेश में किसकी सरकार बननी है, यह तय हो जाएगा। ऐसे में सातवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है। इसी क्रम में मऊ सदर सीट पर होने वाले चुनाव के प्रचार के दौरान सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी व मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने एक विवादित बयान दिया है।

देखें वीडियोअब्बास अंसारी का विवादित बयान।

बता दें कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने नगर क्षेत्र के पहाड़पुरा के मैदान में आयोजित जनसभा में बहुत ही उत्तेजित और भड़काऊ भाषण देकर अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश की। मंच से अब्बास अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से यह करके आया हूं की सरकार बनने पर छह महीने तक किसी भी अधिकारी और पुलिस के कर्मचारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं की जाएगी। इन लोगों की ओर से पूर्व में किए गए जुल्म का हिसाब लिया जाएगा।

वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए यूपी के एडीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने वीडियो के मामले में जांच का आदेश दिया जिसमें मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने एक सार्वजनिक रैली में कथित तौर पर एक विवादास्पद बयान दिया था। मऊ पुलिस को वीडियो की जांच करने और कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस मामले में अब्बास अंसारी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गयी है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *