लखनऊ: देश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी वायरस का प्रसार थमता नहीं दिख रहा है। प्रदेश भर में बुधवार को 24 घंटे में कोरोना के 548 मरीज पाए गए हैं। बुधवार को 94 हजार 820 टेस्ट किए गए, इसमें कोरोना के 548 मामलों की पुष्टि हुई। सर्वाधिक मामले लखनऊ और नोएडा में रिपोर्ट किए गए है। इस दौरान 635 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज हो गए हैं।

बता दें कि यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 71 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है। यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं। इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं।
दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे। वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया। अब तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है। 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी। जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1 फीसद पर आ गई। अब संक्रमण दर 0.59 फीसद हो गई है। वहीं, रिकवरी रेट 98.6 फीसद है।

इसे भी पढ़ें–  यूपी में बारिश का दौर शुरू, कई जिलों में आगे भी होगी बारिश

राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी। इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे। वहीं जून की शुरुआत में 1390 एक्टिव केस हो गए थे। वहीं एक्टिव केसों की संख्या अब 3,541 हो गई है। इसके अलावा कुल 33 करोड़ 6 लाख से अधिक को वैक्सीन की डोज लग गयी है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *