लखनऊ: हैदराबाद में बीजेपी की 2 और 3 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इसमें पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक के एजेंडे में पार्टी विस्तार समेत कई मुद्दे शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के राज सभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई उत्तर प्रदेश से पहले ही पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में वैसे तो उन राज्यों के मुख्य चर्चा होनी है जहां निकट भविष्य में चुनाव होना है, मगर उत्तर प्रदेश के नेता वहां पर अहम हैं और जिनमें योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे प्रमुख है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है।

ऐसे में बूथ मैनेजमेंट से लेकर किस तरह से चुनाव अभियान चलना है और उसको कामयाब करना है। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के नेताओं के अलावा कोई भी नहीं दे सकता। इसलिए कार्यसमिति में उत्तर प्रदेश के नेताओं का उद्बोधन अहम होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देशभर में प्रतिष्ठा को देखते हुए उनका भाषण इस राष्ट्रीय कार्यसमिति में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें–  सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लगाई फटकार, कहा- टीवी पर पूरे देश से मांगनी चाहिए माफी

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में होगी। बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यानाथ और बीजेपी शासित राज्यों के अन्य सीएम इस मीटिंग में शामिल होंगे। बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि मीटिंग में इस बात पर मंथन किया जाएगा कि पार्टी आने वाले दिनों में क्या कदम उठाएगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *