लखनऊ : सांसद अफजाल अंसारी की मुसीबत बढ़ गई हैं। हजरतगंज स्थित डालीबाग में अफजाल की पत्नी फरहत अंसारी की 12.50 करोड़ के मकान को पुलिस ने कुर्क कर दिया। गाजीपुर की मुहम्मदाबाद पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को चार घंटे में की। इस दौरान मुनादी कराई गई। फिर मकान के सभी दरवाजों पर सरकारी सील मोहर लगाये गये। गाजीपुर पुलिस ने यह कार्रवाई यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की है।

एसपी गाजीपुर रोहन पी. बोत्रे के मुताबिक अफजाल अंसारी द्वारा अवैध तरीक से अर्जित की गई 12.50 लाख रुपये की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क की गई है। अवैध तरीके से धन व भू-संपत्ति व अचल संपत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मुहम्मदाबाद थाने से रिपोर्ट 17 अक्तूबर को मिली थी। जिस पर जिलाधिकारी ने 23 अक्तूबर को संपत्ति कुर्क करने का आदेश गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत दी थी।

एसपी रोहन के मुताबिक अफजाल अंसारी द्वारा 31 अक्तूबर 1998 को अपराध से अर्जित किये गये संपत्ति जो पत्नी फरहत अंसारी के नाम से हजरतगंज के डालीबाग में 6700 वर्ग फीट का मकान बनवाया है। इसकी कुल कीमत करीब 12.50 करोड़ रुपये है। एसपी गाजीपुर के आदेश के बाद मुहम्मदाबाद थाने में विवेचक उदय शंकर अपनी टीम के साथ लखनऊ पहुंचे।

हजरतगंज थाने से इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा, डालीबाग चौकी प्रभारी एसआई आदिल और आरक्षी हिमांशु राय की संयुक्त टीम अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम पर दर्ज बंगले पर पहुंची। वहां मुनादी कराई। इस दौरान बंगले में नौकर का परिवार था। बाराबंकी के सफदरगंज के रहने वाले नौकरों को पुलिस ने अपना सामान निकालने का मौका दिया। इसके बाद बंगले के अंदर व बाहर सभी दरवाजों पर ताला व सीलबंदी की कार्रवाई की गई। मुख्य द्वार पर पुलिस ने कुर्की के संबंध में नोटिस भी चस्पा कर दिया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *