मैनपुरी: यूपी में 5 दिसंबर को दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इस दौरान सबकी निगाहें मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर है। जहां एक ओर पूरा यादव कुनबा और समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं बीजेपी भी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी के इस गढ़ को अपने कब्जे में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
सपा और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच बहू डिंपल को मुलायम सिंह का उत्तराधिकारी बनाने के लिए यादव कुनबा पूरी ताकत से जुटा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर उनके चाचा घर-घर प्रचार से लेकर हर वो दांव चल रहे हैं, जिससे डिंपल की जीत सुनिश्चित हो सके। इसी क्रम में बुधवार को चाचा शिवपाल ने जहां परिवार में एका की बात की, वहीं अपने भतीजे अखिलेश यादव को ‘छोटे नेताजी’ का खिताब दे डाला। उन्होंने कहा कि नेता जी के निधन के बाद यह पहला चुनाव है। नेताजी को आप सभी का प्यार जैसे मिला वैसे ही छोटे नेताजी को भी मिलना चाहिए।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।