नई दिल्लीः भारत में कोविड-19 संक्रमण में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2151 नए केस सामने आए हैं। यह पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में दर्ज कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले देश में पिछले साल 28 अक्टूबर को एक दिन में 2208 नए मामले दर्ज किए गए थे। कल यानी मंगलवार को देश में कोरोना के 1573 मरीज मिले थे। इसके साथ ही देश में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 44,709,676 पहुंच गई है। वर्तमान में कोविड-19 एक्टिव मरीजों की संख्या 11,903 है, , जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है।

गत 24 घंटे में कोरोना से 7 मौतें दर्ज हुई हैं। महाराष्ट्र ने 3 और कर्नाटक ने 1 मौत रिपोर्ट की है, जबकि 3 केरल ने पूर्व में हुईं 3 मौतों को कोरोना डेथ में काउंट किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5,30,841 है। देश में डेली पाॅजिटिविटी रेट 1.51% और वीकली पाॅजिटिविटी रेट 1.53% है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78% है। देश में अब तक कुल 4,41,66,925 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19% है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को कहा कि वह नियमित, मध्यम जोखिम वाले वयस्कों के लिए अतिरिक्त कोविड.19 वैक्सीन बूस्टर खुराक की सिफारिश नहीं कर रहा है, यह कहते हुए कि इसका लाभ मामूली था। डब्ल्यूएचओ के वैक्सीन विशेषज्ञों ने कहा, ऐसे लोगों के लिए जो पहले से ही अपना प्राथमिक टीकाकरण कोर्स और एक बूस्टर खुराक प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें और एक बूस्टर डोज लगवाने में कोई जोखिम नहीं है, लेकिन इसका मामूली फायदा है। उत्तर प्रदेश में बीते 11 दिनों में कोरोना के मरीज चार गुना तेजी से बढ़े हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 74 नए मरीज मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 20, गौतमबुद्ध नगर में 19, लखीमपुर में 4 और लखनऊ में 8 नए मरीज मिले हैं। राज्य में एक्टिव केस बढ़कर अब 304 हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें–  कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, यूपी की इन दो सीटों पर भी होगा उपचुनाव

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे, 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे। भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। यहां चीन के वुहान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *