लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) आलाकमान की ओर से संगठन में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू मुनकाद अली को एक बार फिर मेरठ मंडल कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है। इस पद पर रहे शमशुद्दीन राइन को मेरठ से हटाकर बरेली मंडल में लगाया गया है। इसके अलावा कई मंडलों के कोआर्डिनेटर रहे सतपाल पेपला और मोहित जाटव को पदमुक्त कर दिया है।

प्रदेश में वर्ष 2012 से बसपा की लगातार हो रही करारी हार के बाद से संगठनांत्मक ढांचा भी स्थिर नहीं हो पा रहा है। बाबू मुनकाद अली बसपा का बड़ा चेहरा ही नहीं, बल्कि बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी भी बताए जाते हैं। वह बसपा में राष्ट्रीय महासचिव समेत कई बड़े पदों पर रहे हैं। इन्हें कई बार मेरठ मंडल की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। पूर्व के चुनावों के साथ ही नगर निकाय चुनाव में भी मेरठ में बसपा को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए फिर से संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में बाबू मुनकाद अली का कहना है कि पार्टी हाईकमान के निर्णय पर ही संगठन में परिवर्तन हो रहा है। लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा। सभी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार कार्य में जुटेंगे।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *