मिर्ज़ापुर : थाना संतनगर क्षेत्र के ददरी बंधा गांव के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दर्जन भर से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंन्दन सहित पुलिस के अन्य अधिकारी पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला मण्डलीय अस्पताल भिजवाया।
बताया गया है कि मिर्जापुर से शिवराज नाम की निजी बस हलिया के कुशियरा जा रही थी। इस रास्ते पर मड़िहान व संतनगर क्षेत्र पड़ता है। आज सुबह लगभग 35 यात्रियों से भरी बस हलिया की ओर जा रही थी तभी रास्ते में संत नगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया और बस जाकर सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। जैसे ही स्थानीय लोगों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बचाया।
इसे भी पढ़ें– मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना
बताया जा रहा है कि इस बस एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हैं। इस घटना को लेकर सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है। मौके पर जाकर पड़ताल के बाद सही जानकारी दी जाएगी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।