मऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के तहत मऊ जंक्शन पर ऑल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन की ओर से सामान्य टिकट पर सवारी गाड़ियों के संचालन की मांग की गई थी। इसी क्रम में फेडरेशन के चेयरमैन श्रीराम जायसवाल ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे और रेल मंत्रालय को पत्रक भेजा था। अब पूर्वोत्तर रेलवे को रेल मंत्रालय की ओर से सवारी गाड़ियों के संचालन की अनुमति मिल गई है। सवारी गाड़ियों का संचानल शुरू हो ने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
बता दें कि रेलवे बोर्ड ने 32 जोड़ी सवारी गाड़ियों को एक्सप्रेस के रूप में चलाने की अनुमति दी है, लेकिन यात्रियों को पैसेंजर की बजाय एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया देना पड़ेगा। ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को भेजा था। इसमें 23 पैसेंजर, 8 डेमू और 1 मेमू शामिल हैं। पहले चरण के तहत लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर सहित तीनों मंडल के अलग-अलग रूटों पर चलने वाली शटल सवारी गाड़ियों (सुबह चलकर शाम तक वापस आने वाली) को संचालित किया जाएगा। यह सभी ट्रेनें एक मार्च से पहले निर्धारित सभी स्टेशनों पर रुकते हुए संचालित होंगी।
वाराणसी मंडल के तहत आने वाली इन ट्रेनों का होगा संचालन-
- औड़िहार-जौनपुर डेमू ट्रेन
- औड़िहार-छपरा-सिवान डेमू
- सिवान-गोरखपुर डेमू ट्रेन
- सिवान-औड़िहार डेमू ट्रेन
- सिवान-गोरखपुर पैसेंजर
- गोरखपुर-छपरा पैसेंजर
- गोरखपुर-नरकटियागंज पेसेंजर
- छपरा कचहरी- थावे पैसेंजर
- छपरा कचहरी- थावे पैसेंजर
- भटनी- बरहज बाजार पैसेंजर
- मऊ- प्रयागराज रामबाग मेमू
- वाराणसी सिटी- भटनी डेमू
- भटनी- सिवान डेमू