मऊ: एमएलसी अरविन्द कुमार शर्मा ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय एवं वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी कक्ष में एमएलसी एके शर्मा शर्मा की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी एवं जनपद में लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

डीएम, एसपी और सीएमओ के साथ हुई बैठक में एमएलसी एके शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में आक्सीजन और रेमडिसिविर इन्जेक्शन की उपलब्धता की जानकारी ली। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में आक्सीजन और रेमडिसिविर इन्जेक्शन की उपलब्धता पर्याप्त है। एमएलसी एके शर्मा ने जिले में आक्सीजन और रेमडिसिविर इन्जेक्शन की उपलब्धता पर सन्तोष जाहिर करते हुए आश्वासन दिया कि किसी भी दशा में जनपद को आक्सीजन और रेमडिसिविर इन्जेक्सन की कमी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ेंयूपी में अब सोमवार तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

एमएलसी एके शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा जो भी आक्सीजन एवं रेमडिसिविर इन्जेक्शन उपलब्ध कराये जा रहें हैं, उसके अलावा जनपद को आक्सीजन एवं रेमडिसिविर इन्जेक्सन अपने कोटे से हर सप्ताह अतिरिक्त उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंनें बताया कि इस बार कोविड-19 महामारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना पांव पसार लिया है, जिसको ध्यान में रखते हुए सामान्य लक्षण दिखने पर प्राथमिक उपचार के लिए जनपद को 8000 दवा किट्स उपलब्ध कराया गया है। इसमें 6000 दवा किट्स मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के माध्यम से तथा 2000 दवा किट्स स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण कराने के निर्देश दिये गयें। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रारम्भिक चरण में रोक लगाने में मदद मिल सके।

घोसी में आरटी-पीसीआर जांच हेतु जल्द शुरू होगा लैब

जिलाधिकारी अमित बंसल ने बताया कि जिले के लोगों का आरटी-पीसीआर जांच के लिए दूसरे जनपदों में भेजा जाता है, जिससे रिपोर्ट आने में कई दिन लग जाते हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एमएलसी एके शर्मा ने कहा कि घोसी में आरटी-पीसीआर के जांच हेतु लैब स्थापित करने का कार्य जल्द ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा, जिससे लोगों को आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट तत्काल मिल सकेगी। साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि घोसी में आक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा, जिससे जनपद के लोगों को आक्सीजन की समस्या नहीं होगी।

जिले के विभिन्न अस्पतालों में मौजूद बेड

वहीं विकास खण्ड परदहां में संचालित कोविड-19 के एल-2 अस्पताल में भी आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए चीनी निगम से वार्ता कर लगाये जाने की बात कही गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में भौतिक संसाधन एवं बजट की उपलब्धता पर्याप्त है। उन्होनें ने बताया कि परदहां एल-2 अस्पताल में मैन पावर की कमी के कारण मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के प्राईवेट चिकित्सालय जिसमें बापू आयुर्वेदिक कॉलेज कोपागंज में कुल 100 बेड आक्सीजन युक्त, शारदा नारायण हास्पिटल में कुल 100 बेड, नवजीवन चिकित्सालय घोसी में कुल 40 बेड, फातिमा चिकित्सालय मऊ में कुल 100 बेड, प्रकाश चिकित्सालय मऊ में कुल 30 बेड, राहुल हास्पिटल मऊ में कुल 20 बेड हैं, जिनमें मरीजों का इलाज चल रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोहरीघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुरा और बीएसएल 2 लैब के लिए निर्माणाधीन 100 बेडेड टडियांव घोसी का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही इसका कार्य पूर्ण करा लिया जायेेगा। वहीं एमएलसी एके शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से जनपद की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ. धनपाल सिंह उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ेंलखनऊ के ऑक्सीजन प्लांट में धमाका, कई लोगों की मौत

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *